राहुल गांधी का तंज: कहा-सरकार में डेटा लीक, आधार लीक लेकिन चौकी दार वीक
(जी.एन.एस) ता. 29 नई दिल्ली राहुल गांधी ने गुरुवार को सीबीएसई पेपर लीक मामले पर नरेंद्र मोदी को वीक चौकीदार बताया। राहुल ने अपने ट्वीट में सीबीएसई पेपर लीक, आधार लीक, एसएससी एग्जाम लीक, डेटा लीक का जिक्र करते हुए मोदी पर यह तंज कसा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,” कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी एग्जाम लीक, सीबीएसई पेपर लीक, हर चीज में लीक है,