रिजर्व बैंक ने जारी किए 500 रुपये के नए नोट, इनसेट में लिखा है ‘A’
(जी.एन.एस) ता.13 नई दिल्ली रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट जारी किए हैं। नए बैंकनोट समय-समय पर जारी किए जा रहे महात्मा गांधी (नई) सीरीज के ही हैं। 500 रुपये के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का ए (A) लिखा हुआ है। यह अक्षर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर डॉ। उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर अंकित है। नोट के पीछे छपाई का