रिज टैंक के री-स्टोरेशन वर्क का काम लटका
(जी.एन.एस) ता. 03 शिमला ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन रिज टैंक के री-स्टोरेशन वर्क का कार्य फिलहाल लटक गया है। शिमला जल प्रबंधन कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने रिज की मुरम्मत कार्य के लिए आगे आई 2 कंपनियों के साथ टैंडर रद्द करने के निर्देश कंपनी को जारी किए है। बीते दिनों हुई बी.ओ.डी की बैठक में मामले को स्वीकृति के लिए रखा गया था लेकिन सरकार का तर्क था कि इस