रिटर्निग ऑफिसर ने पेश किए मूल दस्तावेज
(जी.एन.एस) ता. 13 रांची जस्टिस एबी सिंह की अदालत में विधायक चंपई सोरेन और पौलुस सुरीन के खिलाफ दाखिल चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई। चंपई सोरेन के मामले में कोर्ट में रिटर्निग ऑफिसर कोर्ट में हाजिर हुए। वहीं, कोर्ट ने विधायक पौलुस सुरीन को गवाहों की सूची सौंपने का निर्देश दिया है। रिटर्निग ऑफिसर हुए उपस्थित: चंपई सोरेन के मामले में सुनवाई के दौरान रिटर्निग ऑफिसर कोर्ट में उपस्थित होकर