रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने पार्क में लगाए 250 पौधे, बच्चों की तरह पालते हैं इन्हें
(जी.एन.एस) ता. 11 नई दिल्ली पेड़-पौधे लगाने का शौक समय के साथ जुनून बन गया। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर पद से रिटायर गुरमीत सिंह (70) को बचपन से पेड़-पौधे लगाने का काफी शौक है। घर से पौधे लगाने की शुरुआत करने वाले आज पार्क में 250 से अधिक पौधे लगा चुके हैं। गुरमीत बताते हैं कि विष्णु गार्डन स्थित उनके घर पर लगे पौधे जब बड़े हो गए तो उन्हें