रियल्टी कंपनियां REIT के जरिए अगले तीन साल में जुटा सकती हैं 25 अरब डॉलर: एनरॉक
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली रियल एस्टेट कंपनियां रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) के जरिए किराया कमाई देने वाली व्यावसायिक संपत्तियों को सूचीबद्ध कर अगले तीन साल में 25 अरब डॉलर से अधिक की पूंजी जुटा सकती हैं। रियल्टी क्षेत्र में परामर्श देने वाली कंपनी एनरॉक ने यह अनुमान व्यक्त किया है। इस साल वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन और रियल्टी कंपनी एंबैसी समूह ने देश का पहला आरईआईटी पेश कर