रियल लाइफ के सांताक्लॉज, बच्चों व असहाय बुजुर्गों को बांट रहे खुशियां
(जी.एन.एस)ता.25 रायपुर राजधानी में ऐसे कई सेवाभावी लोग और संस्थाएं हैं जो निःस्वार्थ भाव से झुग्गी बस्तियों के बच्चों, बेसहारा बुजुर्गों और मरीजों के बीच जाकर खुशियां बांटकर औरों को प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं। जिस तरह दिसंबर क्रिसमस पर्व के दौरान सांताक्लॉज का वेश धरकर चर्च के फॉदर, पादरी बच्चों को उपहार देकर खुश करते हैं, इसी तर्ज पर रियल लाइफ में कई लोग हैं जो प्रचार-प्रसार