रिया अब भी चंदन से उतना ही प्यार करती है जितना पहले करती थी, उम्मीद है कि चंदन वापस लौट आएगा
(GNS),06 कहते हैं प्यार में अमीरी गरीबी, जात-पात, उंच नीच मजहब कोई मायने नहीं रखता है. जब किसी से सच्चा प्यार होता है तो ये सारी बाते पीछे रह जाती है. बिहार में तो इससे एक कदम आगे का मामला सामने आया है. यहां दो लड़कों के बीच प्रेम कहानी शुरू हुई, प्यार परवान चढ़ा तो एक लड़के ने अपना जेंडर चेंज करवा लिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह