रिलांयस विदेशी बैंकों से लेगी 14,370 करोड़ का कर्ज
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली रिलायंस इंडस्ट्रीज ओवरसीज सिंडिकेट लोन के रास्ते अपने टैलीकम्युनिकेशन और पैट्रोलियम बिजनैस के कैपीटल एक्सपैंडीचर को फंड करने की योजना बना रही है। इसके लिए रिलायंस तकरीबन 2 अरब डॉलर (14,370 करोड़ रुपए) जुटाने का प्रयास कर रही है। यह वित्त वर्ष 2020 में किसी भारतीय कम्पनी की तरफ से सबसे ज्यादा धन जुटाने के प्रयासों में शामिल होगा। पिछले साल रिलायंस ने कैपीटल एक्सपैंडीचर