रिवर ओपन : पोटापोवा ने प्लिस्कोवा को हराकर किया धमाका
(जी.एन.एस) ता. 26 मॉस्को रूस की 17 साल की महिला टेनिस खिलाड़ी एनास्तासिया पोटापोवा ने अपने करियर की अभी तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने मॉस्को रिवर कप के मैच में चेक गणराज्य की क्रिस्टिना प्लिस्कोवा को मात देकर पहली बार किसी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। वल्र्ड नंबर-204 एनास्तासिया ने वल्र्ड नंबर-9 चेक गणराज्य की प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से