रिस्पना और बिंदाल नदियां भी आएंगी नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत !
(जी.एन.एस.) ता. 27 देहरादून। प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री प्रकाश पन्त ने विधानसभा सभाकक्ष में नमामि गंगे से सम्बन्धित परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदियों को भी नमामि गंगे परियोजना के तहत लाने की कोशिश की जा रही है। राज्य से सम्बन्धित नमामि गंगे परियोजना के 65 कार्य सीवरेज, नालाटेपिंग से सम्बन्धित 1134 करोड़ रुपये के कार्य की समीक्षा करते हुए पंत