रीना रॉय ने जितेंद्र के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया
(जी.एन.एस) ता. 23मुंबईअभिनेत्री रीना रॉय और डिस्को किंग बप्पी लहरी गायन आधारित रियलिटी-शो ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ के आगामी एपिसोड में विशेष अतिथि के रूप में नजर आएंगे। एक प्रतियोगी दानिश खान मंच पर रीना के यादगार गीत ‘आदमी मुसाफिर है आता है जाता है’ गाता हुआ दिखाई देगा। अपने प्रदर्शन के बाद, अभिनेत्री ने अपनी शूटिंग के दिनों के कुछ आनंददायक किस्से साझा किए। वह कहती है: “आपने इस