रीयल मैड्रिड की जीत में चमके इस्को, एस्पेनयाल को 2-0 से हराया
(जी.एन.एस) ता 03 मैड्रिड इस्को के दोनों हाफ में किए गए एक-एक गोल के दम पर रीयल मैड्रिड ने ला लीगा में एस्पेनयाल को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ रीयल और अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे बार्सिलोना के बीच सात अंकों का अंतर रह गया है। बार्सिलोना के सात मैच से 21 अंक है, जबकि रीयल के इतने ही मैचों में 14 अंक हैं और वह पांचवें