रुबीना दिलाइक के ‘बॉस लेडी नेचर’ से प्रभावित हुए सिम्बा नागपाल
(जी.एन.एस) ता. 23 मुंबई शो ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में नायक विराट सिंह की भूमिका निभाने वाली अभिनेता सिम्बा नागपाल रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 14 पिछले साल जीतने वाली सह-कलाकार रुबीना दिलाइक के बॉस महिला व्यवहार से प्रभावित हैं। सिम्बा ने कहा “रूबीना वास्तव में वैसी ही है जैसी वह रियलिटी टेलीविजन शो में थी। उनके बारे में कुछ भी नकली नहीं था। मुझे उनके साथ शूटिंग करने