रूई को लगा मंदी का ग्रहण, स्टॉकिस्टों को आर्थिक झटका
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली/जैतो भारतीय रूई बाजार पर मई महीने के अंत में साढ़ेसती ऐसी चढ़ी थी कि फिर उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा जिसने रूई कारोबारियों विशेषकर रूई स्टॉकिस्टों (तेजडिय़ों) को भारी आॢथक झटका देकर उनकी नैया ही गंगा में डूबो दी क्योंकि करीब 3 माह। हफ्ते के भीतर अब तक रूई कीमतें औंधे मुंह गिरी पड़ी हैं। सूत्रों के अनुसार 29 मई को रूई भाव पंजाब 4915-4965