रूस की सीमा पर नाटो की 123000 सैनिक मौजूद, किसी भी वक्त शुरू हो सकती है आमने-सामने की टक्कर
(GNS),24 रूस-यूक्रेन युद्ध अपने तीसरे साल में प्रवेश करने के बाद और भयानक होता जा रहा है. अब तक यूक्रेन की मदद पश्चिमी देश और NATO अलायंस पीछे से कर रहे थे, लेकिन अब NATO खुलकर रूस के सामने आने लगी है. NATO सेना ने रूस के बॉर्डर पर अपनी सेना की मौजूदगी बड़ा दी है. रूस और नाटो की आमने-सामने की टक्कर किसी भी वक्त शुरू हो सकती है.