रूस ने सफलतापूर्वक नई वायु रक्षा मिसाइल का परीक्षण किया
(जी.एन.एस) ता. 20 मॉस्को रूस ने कजाकिस्तान में एक नई वायु रक्षा मिसाइल का परीक्षण किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एयरोस्पेस फोर्स की वायु और मिसाइल रक्षा कार्यबल के उपकमांडर आंद्रेई प्रिखोदको ने समाचार पत्र क्रासन्या ज्वेजदा को बताया कि रूसी एयरोस्पेस फोर्स की एक मिसाइल रक्षा इकाई ने कजाकिस्तान फायरिंग रेंज के सेरी शेगन में एक नई, आधुनिक वायु रक्षा मिसाइल का परीक्षण