रूस में उड़ते-उड़ते गायब हो गया यात्रियों से भरा विमान
(जी.एन.एस) ता. 06मॉस्कोरूस के सुदूर पूर्व में एक यात्रियों से भरा विमान उड़ते-उड़ते अचानक हवा में लापता हो गया। विमान से सभी संपर्क टूट गए हैं। आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए कहा है कि विमान से संपर्क बनाने की हर संभव को कोशिश की जा रही है, लेकिन विमान का कोई पता नहीं चल पा रहा है। An-26 विमान कामचटका प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से पलाना के लिए उड़ान भर