रेजिडेंशल इलाकों में रहने वाले लोगों की होली, सीलिंग के चलते हो सकती खराब
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ली रेजिडेंशल इलाकों में रहने वाले लोगों की होली सीलिंग के चलते खराब हो सकती है। होली के ठीक पहले रेजिडेंशल इलाकों में सीलिंग से लोग तनाव में है। साउथ, ईस्ट और नॉर्थ एमसीडी के कई इलाकों में 53 प्रॉपर्टी सील की गईं। इसमें साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन में पंजाबी बाग और विशाल एन्क्लेव में सीलिंग हुई, जिसमें 19 सर्वेंट क्वॉर्टर सील किए गए। शास्त्री