रेडिको खेतान परिसर में सांसद,और डीएम ने किया वृक्षारोपण,मियावाकी पद्धति से लगे 2100 पौधे
रामपुर तारिक़ खान पँछी | शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में व्यापक स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत मा0 सांसद घनश्याम सिंह लोधी, नोडल अधिकारी श्री रविंद्र, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की मौजूदगी में रामपुर शहर स्थित रेडिको खेतान डिक्शलरी परिसर में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण के साथ किया गया।इस अवसर पर मा0 सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि वर्तमान