रेणुकूट :हिण्डाल्को में जय श्री-राम के जयघोष के बीच धू-धू कर जला रावण
रेणुकूट – हिण्डाल्को रामलीला मैदान पर बीते नौ दिनों से चल रही सम्पूर्ण रामायण की लीलाओं का मंचन 100 फुट के विशालकाय रावण के दहन एवं श्री राम के राज्याभिषेक की लीला मंचन के साथ सम्पन्न हो गया। दशहरा कार्यक्रम का शुभारंभ हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख श्री सतीश आनंद द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र के जिलाधिकारी श्री एस राजलिंगम को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस