रेलवे ट्रैक पर आया हाथी, इंजन की टक्कर से हुई मौत
(जी.एन.एस) ता. 27 पंतनगर गर्मी का आगाज होते ही मानवीय जल्दबाजी वन्यजीवों पर भारी पड़ने लगी है। इसकी बानगी रविवार सुबह देखने को मिली, जिसमें लालकुआं से पंतनगर आ रहे लाइट ट्रेन इंजन की टक्कर लगने से मादा हाथी की मौत हो गई। ट्रेन चालक राजेश कुमार एवं सहायक उदय कुमार शर्मा द्वारा पंतनगर रेलवे स्टेशन को सौंपे गए मेमो के अनुसार वह रात 2 बजे लालकुआं से पंतनगर लाइट