रेलवे बोर्ड के उच्च पद वाले 25% अधिकारियों के तबादले की तैयारी में मंत्रालय
(जी.एन.एस) ता. 21 नई दिल्ही रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की संख्या में कमी लाने की योजना तैयार की है। उच्च पदों वाले 25 फीसदी अधिकारियों को रेलवे के विभिन्न जोन में तबादला किया जाएगा। इस छंटनी के बाद बोर्ड में अधिकारियों की संख्या 200 से घटकर 150 रह जाएगी। इस योजना के तहत निदेशक व इससे उच्च पदों वाले अधिकारियों का जोन में तबादला किया जाएगा। रेल