रेलवे में ट्रेन के आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी और दलाली का हुआ भंडाफोड़
(जी.एन.एस) ता. 31 अंबाला रेलवे में ट्रेन के आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी और दलाली का एक बार फिर भंडाफोड़ हुआ है। अंबाला रेल मंडल के अधीन चंडीगढ़ स्थित मोलीजागरां में बिना अनुमति रेलवे की टिकट बनाने व बेचने धंधा चल रहा था। इसके संचालक को गिरफ्तार कर काफी टिकट बरामद किए गए हैं। इनमें एसी, स्लीपर श्रेण्ाी के टिकट सहित तत्काल टिकट भी बरामद किए गए हैं। क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्रांच