रेलवे में भारी भरकम भर्तियों की प्रक्रिया शुरू
भारतीय रेलवे ने करीब 90 हजार कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्तियां असिस्टेंट लोको पायलट्स, टेक्निशंस, गैंगमेन, स्विचमेन, ट्रैकमेन, केबिनमेन, वेलडर्स, हेल्पर्स और पोर्टर्स के पदों पर होंगी। माना जा रहा है कि सरकार यह भर्तियां विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब है। विपक्ष एनडीए सरकार पर रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा नहीं करने को लेकर हमला करता रहा है। दूसरी ओर रेलवे में खाली पदों को भरने