रेल कार्य होने के कारण दक्षिण की ओर जाने वाली कई गांड़ियां प्रभावित
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे नई दिल्ली के अनुसार झाँसी मंडल के रायरू स्टेशन पर इलैक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग तथा नए गुड्स शैड हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई रेलगाड़ियां का संचालन प्रभावित होगा। यह रेलगाड़ियां 18.05.2019 से 30.05.2019 तक की जाने वाली नॉन इंटरलॉकिंग के चलते प्रभावित रहेंगी जो इस प्रकार है- रेलगाड़ियां रद्द: क्र0 सं0 रेलगाडी संख्या रेलगाड़ी का नाम यात्रा निरस्तीकरण की तिथि 1 12807 विशाखापट्टनम-हज़रत निजामुद्दीन समता