रेशमा पेडनेकर की हत्या मामला: पुलिस ने AIMIM नेता तौफीक शेख को किया गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 03बीजापुर बीजापुर की कांग्रेस कार्यकर्ता रेशमा पेडनेकर के हत्या के मामले में पुलिस ने एआईएमआईएम नेता तौफीक शेख को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। बीते 17 मई को रेशमा पेडनेकर की हत्या कर दी गई थी। रेशमा की लाश कर्नाटक के विजयपुरा में कोर्ती कोल्हर पुल के नीचे पाई गई थी। लाश मिलने के बाद से ही तौफीक शेख फरार चल रहे थे। रेशमा के पति ने इस