रैफरैंडम 2020 पर गहराया विवाद, शिअद (अ) और दल खालसा ने कहा-पंजाब में कौन लागू करेगा
(जी.एन.एस) ता.26 जालंधर सिख फार जस्टिस (एस.एफ.जे.) के प्रस्तावित रैफरैंडम-2020 को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसके तहत 12 अगस्त को लंदन के लगार स्क्वेयर में एस.एफ.जे. की ओर से एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पंजाब में रैफरैंडम को लागू करने के मुद्दे पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसके जवाब में एस.एफ.जे. के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि हम इसके