रॉबर्टो कार्लोस: विनिसियस जूनियर आने वाले दिनों में क्लब के कई दिग्गजों में शुमार होंगे
(जी.एन.एस) ता. 01 स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व ब्राजीली स्टार रॉबर्टो कार्लोस ने कहा है कि उभरते हुए ब्राजीलियाई फुटबॉलर विनिसियस जूनियर आने वाले दिनों में इस क्लब के कई दिग्गजों में शुमार होंगे। 17 साल के विनिसियस ने रियल मेड्रिड के साथ करार कर लिया है। वे हालांकि 18 साल के होने के बाद ही क्लब के लिए खेलने की योग्यता हासिल कर सकेंगे। कार्लोस ने कहा, विनिसियस