रोजी रोटी कमाने निकले थे, 5 को आ गई मौत, सड़क पर ऐसे बिखरे शव
(जी.एन.एस) ता. 27 सिरमौर वे सब सवेरे रोजी रोटी कमाने के लिए निकले थे कि रास्ते में मौत आ गई। पांच लोगों शव सड़क पर ऐसे बिखर गए कि देखने वालों की चींख निकल गई। हादसा पंजाब के मोगा में हुआ। बाघापुराना-भगता भाई (बठिंडा) लिंक रोड पर पर गांव संगतपुरा के पास शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में जीप बेकाबू होकर पेड़ से जा