रोडवेज के चालक द्वारा झूमते-नाचते बस चलाने का वीडियो वायरल, GM तक पहुंची शिकायत
(जी.एन.एस) ता.05 हांसी हांसी सब डिपो के एक चालक का बस चलाते हुए नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चालक वीडियो में हरियाणवी गाने पर बस चलाता हुआ झूम रहा है। बस हांसी से पेटवाड़ रूट की है। वीडियो वायरल होने पर रोडवेज अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है। इसमें चालक का नाम भी बताया