रोडवेज परिसर में नही है कुलियों के लिए कोई व्यवस्था
बहराइच । रोडवेज परिसर का नए रूप का निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से कई महीनों से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा जिसके चलते काफी भीषण जाम भी प्रतिदिन लगता है परंतु यहां पर हम बात कर रहे है कुलियों की जो लोगों का सामान उठाकर अपना जीवन यापन करते है लोगो और व्यापारियों के लाखों के सामान को उतारकर अपने पास सुरक्षित रखते है कई समाचार