रोड शो दौरान उतरी कैप्टन की पगड़ी, बिट्टू ने संभाला मोर्चा
(जी.एन.एस) ता. 15 लुधियाना दाखा में कांग्रेसी उम्मीदवार संदीप संधू के हक में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पगड़ी उतर गई। दरअसल मुख्यमंत्री बस पर चढ़कर संदीप संधू के हक में शो कर रहे थे, इस दौरान सड़क पर लगाए गए रस्सियों वाले बैनरों में उनकी पगड़ी फंस कर उतर गई। इस दौरान मुख्मंत्री के साथ बैठे एम.पी. रवनीत बिट्टू ने तुरंत मौका संभाला और मुख्यमंत्री