रोनाल्डो और बेनजेमा चूके, फिर भी लास पामास से जीत गया रीयल मैड्रिड
(जी.एन.एस) ता. 07 रीयल मैड्रिड ने लगातार दो हार के बाद उठाए जा रहे सवालों को शांत करते हुए स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ में लास पामास को 3-0 से हराया। रीयल की ओर से कासेमीरो, इस्को और 21 वर्षीय माकरे एसेनसियो ने गोल दागे। इस जीत के साथ रीयल और शीर्ष पर चल रहे बार्सिलोना के बीच का अंतर आठ अंक का रह गया है। रीयल के दिग्गज स्ट्राइकर