रोहतक पीजीआई में रेजीडेंट डॉक्टर्स की 3 दिनों की हड़ताल से 25 से ज्यादा मरीजों की मौत
(जी.एन.एस) ता. 06 रोहतक हरियाणा के सबसे बड़े पीजीआईएमएस रोहतक में रेजीडेंट डॉक्टर्स की तीन की चली हड़ताल में केवल इमरजेंसी में 25 से ज्यादा लोगों की समय पर इलाज नही होने के कारण मौतें हो गई। जिसका पीजीआई प्रशासन भी रोजाना मौत के आंकड़े पर कहना कि पीजीआई में 6000 ओपीडी है जिसमें 19 से 20 मौत सामान्य है। रेजीडेंट डॉक्टर्स तीन दिन की हड़ताल पर इसलिये थे क्योंकि