रोहतांग रोपवे को मिली हरी झंडी, शेष शर्तें बरकरार
(जी.एन.एस) ता. 21 कुल्लू विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में लगने वाले रोहतांग रोपवे को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने हरी झंडी दे दी है। दर्रे में बढ़ते ट्रैफिक दबाव से पर्यावरण पर हो रहे असर को कम करने के लिए एनजीटी लंबे समय से यहां पर्यटन गतिविधियों केसंचालन के लिए समय-समय पर निर्देश देता आया है। सोमवार को हुई सुनवाई में एनजीटी ने रोहतांग रोपवे को हरी झंडी