लंगर की कड़ाहियों को नशा तस्करी बनाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
(जी.एन.एस) ता. 19 जालंधर जालंधर में लंगर की कड़ाहियों को नशा तस्करी का साधन बनाया जा रहा है। इन कड़ाहियों को देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि इनके अंदर करोड़ों की कैटामाईन ड्रग और अफीम होगी। दरअसल, जालंधर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने अंतर्राष्ट्रीय नशा समगलिंग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक एन.आर.आई. है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों