लंगर से केंद्रीय GST हटाना कांग्रेस के दबाव के कारण हुआ संभव : सांसद औजला
(जी.एन.एस) ता. 02 अमृतसर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सभी धार्मिक संस्थाओं में जरूरतमंदों को मुहैया करवाए जाते नि:शुल्क लंगर से केंद्र सरकार द्वारा जी.एस.टी. हटाने संबंधी किए निर्णय का स्वागत करते हुए इस निर्णय को केंद्र सरकार द्वारा देर से लिया गया सही निर्णय करार दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन फि र भी कुछ ऐसे राजनेता हैं जो इस मामले का बिना