लंदन के युवक से लड़ गए नैना, दोस्ती, प्यार फिर किया ये गंदा काम
(जी.एन.एस) ता 17 नोएडा लंदन के बिजनेस मैन से फेसबुक पर नोएडा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली। युवक ने मिलने के लिए भारत आने का वादा किया। फिर मुंबई में कस्टम अधिकारियों से बचने और मनी एक्सचेंज के नाम पर इंजीनियर युवती से सवा दो लाख रुपये खाते में डलवा लिए। इसके बाद एक लाख की फिर मांग की, जिसपर युवती को शक हुआ।