लखनऊःबस दुर्घटना की मजिस्ट्ररियल जांच के आदेश
उप जिला मजिस्टेªेट सरोजनी नगर श्री चन्दन पटेल ने बताया कि दिनांक 06 नवम्बर 2017 को निगम बस लखनऊ क्षेत्र अवध डिपो (बस) वाहन संख्या- यू0पी0 33 ए0टी0 5752 से समय लगभग 08.30 बजे थाना गोसाईगंज स्थान अहिमामऊ पर हुई बस दुर्घटना की मैजिस्ट्रीरियल जाॅच हेतु अधोहस्ताक्षरी को नामित किया है। उप जिला मजिस्टेªेट सरोजनी नगर चन्दन पटेल ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि