लखनऊ:आपरेशन 420 मे दो हाईटेक जालसाज़ गिरफ्तार, 1 लाख 58 हज़ार के पुराने नोट भी बरामद
लखनऊ। भोली भाली जनता को लुभावने सपने दिखा कर ठगी का शिकार बनाने वाले जालसाज़ो के विरूद्ध एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए गए आपरेशन 420 के अन्तर्गत लखनऊ पुलिस को लगातार कामयाबियां मिल रही है। आपरेशन 420 के अन्तर्गत हो रही जालसाज़ो की गिरफ्तारी के क्रम मे आज राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । क्राईम ब्रान्च और गौतम पल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर जालसाज़ गिरफ्तार किए है