लखनऊ:इण्टर में अनुराग मलिक और हाई स्कूल में रिया जैन ने पूरे उत्तर प्रदेश में किया टाॅप
(जीएनएस) लखनऊ। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज के घोषित परीक्षा परिणामों में जहां इण्टर में 97 प्रतिशत के साथ अनुराग मलिक ने और हाई स्कूल में 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ रिया जैन ने पूरे उत्तर प्रदेश में टाॅप किया। वही लखनऊ पब्लिक कालेज बी-ब्लाक शाखा राजाजीपुरम् के होनहार छात्र केशव ने इण्टर में लखनऊ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। केशव ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उ0प्र0 में