लखनऊ:ईमाम बाडा कमेटी ने लिखा नगर निगम को पत्र मोहर्रम से पहले हो साफ सफाई
लखनऊ । संवाददाता, मोहर्रम का कहीना शुरू होने मे अब सिर्फ चन्द रोज़ ही बचे मोहर्रम के सभी कार्यक्रम और जुलूसो को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने अभी से तैयारियों शुरू कर दी है लेकिन आज़ादारी के मरकज़ कहे जाने वाले लखनऊ के गुफरनमआब इमाम बाड़े के आस-पास नगर निगम ने साफ सफाई की अभी तक कोई व्यवस्था सुनिश्चित नही की है। गुफरान मआब इमाम बाड़ा