लखनऊ:उत्तर भारतीय नौजवानों की योग्यता पर सवाल उठाना बेहद ही शर्मनाक-कांग्रेस
लखनऊ । केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार का उत्तर भारतीय नौजवानों की योग्यता पर सवाल उठाना बेहद ही शर्मनाक और देश के युवाओं को हतोत्साहित करने वाला है। सरकार के पास न तो नीति है और न ही कोई योजना है देश में बेरोजगारी दर पिछले 45 सालों का जहां रिकार्ड तोड़ रही है वहीं बन्द हो रहीं तमाम कम्पनियां, टूट रहे निवेशक, कल कारखानों के बन्द हो