लखनऊ:एसडीएम ने 6 दुकानदारों का चालान कर वसूला जुर्माना
——-निर्धारित दिनों मे ही दुकानदार खोलें अपनी दुकानें- उपजिलाधिकारी मलिहाबाद लखनऊ। लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिये एसडीएम ने बाजार मे घूम.घूमकर दुकानदारों को हिदायत देते हुये बिना मास्क के दुकान खोल रहे दुकानदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की। सख्त कार्यवाही होता देख दुकानदारों ने अपनी.अपनी दुकानें बन्द कर भाग निकले। तहसील प्रशासन ने मलिहाबाद मुख्य बाजार की दुकानों को खोलने के लिये एक दिन दाहिने व दूसरे दिन बायें की दुकानें खोलने की