लखनऊ:कंटेनमेंट जोन में पराग ने शुरू की दूध की सप्लाई
(जीएनएस) लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पराग ने लखनऊ के 27 थाना क्षेत्रों के 27 वृहद कंटेनमेंट जोन में रविवार को दूध की सप्लाई शुरू की। पराग के महाप्रबंधक डा. मोहन स्वरूप ने बताया कि अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) डा. आरडी पांडेय के निर्देश पर सभी कंटेनमेंट जोन में पराग गाड़ियां सुबह पहुंच गई। इस दौरान पराग के कर्मचारियों ने ग्राहकों की आवश्यकता अनुसार होम डिलीवरी की। इस