लखनऊ:कानून व्यवस्था पर शिवसेना 18 दिसम्बर को करेगी धरना-प्रदर्शन
(जीएनएस) लखनऊ। उ0प्र0 में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर शिवसेना इकाई ने आज प्रदेश प्रमुख के आवास पर सरोजनी नगर, लखनऊ मंे आपातकालीन बैठक की उक्त बैठक में प्रदेश प्रमुख ने कहा कि लगातार लखनऊ राजधानी सहित उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में प्रायः दिन लूट, बलात्कार डकैती सहित अराजकता का माहोल व्याप्त है इस विषय पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने बैठकर सभी जनपदों में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर आगामी 18 ता0