लखनऊ:गृहकर बकाया के मामले में नगर निगम ने तीन गन हाउस समेत पांच दुकानें सीज की
(जीएनएस) लखनऊ। लखनऊ नगर निगम ने मंगलवार को हाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। कैसरबाग में लाटूश रोड स्थित 3 गन हाउस समेत पांच दुकानों को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में नगर निगम ने कैपिटल गन हाउस को भी गलती से सीज कर दिया था। बता दें, आज नगर निगम का हंटर कैसरबाग में लाटूश रोड स्थित गृहकर बकायदारों पर चला है।