लखनऊ:गौआश्रय स्थलों को दो नहीं अब तीन फीसदी सेस दें मण्डियां- मुख्यमंत्री
(जीएनएस) लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडियों की आय में हुई वृद्धि के मद्देनजर गोआश्रय स्थलों को मिलने वाले दो फीसदी मंडी सेस को बढ़ाकर तीन प्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि योगी ने यह भी कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यह पैसा उन्हीं संस्थाओं को मिलें जो सेवा भाव से गोआश्रय चलाते हैं। उघ्न्होंने इसका कुछ हिस्सा पशुपालन विभाग को भी देने