लखनऊ:घर-घर शौचालय की मुहिम हुई फेल, महिलाएं और बेटियां खुले में शौच करने को मजबूर
(जीएनएस) लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घर-घर शौचालय की मुहिम को राजधानी में ठेंगे पर रख कर चल रहें हैं नगर निगम के अधिकारी। दरअसल राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में शुमार अलीगंज भी खुले में शौच मुक्त अभियान से वंचित है। मामला अलीगंज सेक्टर सी के मलीन बस्ती मोहल्ला कल्ल्नमल शिवाला का पुरवा का है, जहां बस्ती के रहने वाले लोग हाउस टैक्स व सीवर टैक्स तो दे रहें